Northen railway:त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी

पटना-आनंद विहार टर्मिनल-के बीच त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन

आगामी  पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधजनक आवागमन हेतु  रेलवे  पटना तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 04071/04072 का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-

04072  आनन्‍द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित सुपर फास्‍ट त्‍यौहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन  सुबह 05.30 बजे  पटना पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04071 पटना-आनन्‍द विहार टर्मिनल  आरक्षित सुपरफास्‍ट त्‍यौहार स्‍पेशल दिनांक 17.03.2022  को पटना से सुबह 07.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.45 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय,बक्‍सर तथा आरा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

09711/09712 जयपुर-नरवाना-जयपुर मेला स्‍पेशल 20.03.2022 तक प्रतिदिन चलेगी

 रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु  रेलवे  रेलगाड़ी संख्‍या 09711/09712 जयपुर-नरवाना-जयपुर मेला स्‍पेशल को दिनांक 20.03.2022 तक प्रतिदिन निम्‍नानुसार  चलायेगी:-

09711 जयपुर-नरवाना मेला स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022 से दिनांक 20.03.2022 तक प्रतिदिन जयपुर से सुबह 06.45 बजे कर उसी दिन दोपहर 03.25 बजे नरवाना पहुँचेगी । वापसी दिशा में  09712 नरवाना-जयपुर मेला स्‍पेशल दिनांक 15.03.2022 से 20.03.2022 तक नरवाना से दोपहर 03.50 बजे  प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 11.00 बजे जयपुर पहुँचेगी ।

मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी  दहर का बालाजी, निन्‍धार बेनार, चोमन समोद, गोविंदगढ मलक, रींगस, श्री माधोपुर, कनवट, नीम का थाना, मऔंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाडी, झज्‍जर, रोहतक, जुलाना, जींद तथा ऊँचाना स्‍टेशनों पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.