दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा फिल्मी मेला “JIO MAMI 2023” 27 अक्टूबर से 5 नवम्बर मुंबई में।

आनंद कुमार दुबे

देश भर के सिनेमा प्रेमियों के लिए जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की तारीखें तय हो गई है। यह फिल्म फेस्टिवल 27 अक्टूबर से 5 नंवबर तक 10 दिनों तक चलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल में देश विदेश की 200 फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों से ज्यादा का प्रदर्शन होगा। मुंबई के आठ जगहों पर इन फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वहीं फिल्म फेस्टिवल के शुरुआती और समापन के दौरान दिखाने वाली फिल्मों के नाम का फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।

jio mami मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में 70 देशों की 250 फिल्मों और शॉर्ट्स फिल्मों की 13 श्रेणियों का प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बता दें इन कैटेगरी में आयकॉन्स साउथ एशिया, गाला प्रीमियर साउथ एशिया, मराठी टाकीज, डायमेंशन मुंबई, वर्ल्ड सिनेमा, आफ्टर डार्क, लार्ज शार्ट फिल्म्स, रिस्टोर्ड क्लासिक्स, मामी ट्रिब्यूट, साउथ एशिया प्रतियोगिता, फोकस साउथ एशिया, रेट्रोस्पेक्टिव और रिकैप शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.