जेईई एडवांस में 43 हजार उम्मीदवार सफल।

देश भर के लाखों-करोड़ों बच्चों का सपना साकार करने की एक अद्भुत परीक्षा जिसने तकनीकी के क्षेत्र में दुनिया में झंडा बुलंद किया है, कल अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिद्विलास रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड 2023 में 341 अंकों के साथ टॉप किया है।

IIT गुवाहाटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिकलगभग 195,000 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकिसंस्थान ने 95 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज कीक्योंकि दोनों पेपरों के लिए 180,226 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में12 शहरों के 77 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में सेकुल 22,955 छात्र दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे।

JEE Advanced 2023 जोन वाइज सफल छात्र

·         हैदराबाद – 10432 छात्र

·         दिल्ली – 9290 छात्र

·         बॉम्बे – 7957 छात्र

·         खड़गपुर – 4618 विद्यार्थी

·         कानपुर – 4582 विद्यार्थी

·         रुड़की – 4499 छात्र

·         गुवाहाटी – 2395 छात्र

जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण करायाजिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। 298/360 स्कोर करने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है। आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.