केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देशवासियों को दी दशहरे की हार्दिक बधाई।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने तमाम देशवासियों को दशहरे पर्व की शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई दी है। श्री भट्ट ने अपने संदेश में माता दुर्गा की आराधना को शक्ति धारण करने व शक्तिशाली बनने का सबसे सशक्त माध्यम बताया है। वही, श्री भट्ट ने असत्य पर सत्य की जीत व बुराई पर अच्छाई की जीत को इस त्यौहार का मूलमंत्र बताते हुए सत्य के रास्ते चलने का आग्रह भी किया ताकि एक सशक्त राष्ट्र, सशक्त समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने और सभी के जीवन में खुशहाली आने की कामना भी की।

माननीय मंत्री जी ने देश की सांस्कृतिक विरासत और परंपरागत धरोहरों को मानवीय संवेदनाओ से पनपी एक अथाह पूंजी बताया जो चिरातन पुनर्जीवन को रेखांकित करता रहता है। इस संदर्भ में विभिन्न पर्व- त्योहारों की भूमिका स्वतः स्थापित हो जाती है। यहीं कारण है कि नवरात्रि, राम नवमी और दशहरा से लेकर दीपावली और कुंभ तक जैसे त्योहार हमारे देश में महोत्सव के रूप में मनाये जाते हैं। वे कहते हैं कि राष्ट्रव्यापी संदर्भ में हमारे मेले, तीज, त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक बहुमूल्य अवसर देते हैं। अतः इन त्योहारों का प्राकृतिक उपादान अतुलनीय है जो एक तरफ वैज्ञानिकता को चरम पर स्थापित करती है तो दुसरी तरफ सामाजिक सरोकारों को जीवंत भी करती है जो प्रेम, भाईचारे के आपसी सौहार्द को न केवल  प्रतीक के रूप में ही बलवती करती है बल्कि लोगों को इसके प्रति आग्रही होने की पुरजोर अपील भी करती है। आपसभी को विजयादशमी की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.