एलन मस्क बोले- ‘मैं मोदी जी का फैन’।

शशिकांत दुबे

भारत का नाम रौशन करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी दुनिया ने एक अंतर्राष्ट्रीय राजनेता के रूप में सहर्ष स्वीकार कर लिया है। अभी प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर हैं और पूरी दुनिया एकटकी लगाकर देख रही है कि भारत-अमेरिका रिश्ता किस दिशा में आगे बढ़ रहा है! तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री का जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम मिला। प्रधानमंत्री वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों से भी मिले। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री होटल लॉटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे। जहां उन्होंने टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क समेत नोबेल विजेताइकोनॉमिस्टआर्टिस्टसाइंटिस्टस्कॉलर जैसी 24 पर्सनालिटीज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- ‘मैं मोदी का फैन हूं। वे वाकई भारत की परवाह करते हैं। वे वही करना चाहते हैं जो देशहित में है’। प्रधानमंत्री ने मस्क को भारत आने का न्योता भी दिया। इस पर मस्क ने कहा- ‘बिजनेस के लिए भारत में किसी भी दूसरे देश से ज्यादा स्कोप है। मैं अगले साल भारत आऊंगा’।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने यह भी कहा कि वे इस साल के आखिर तक वे भारत में टेस्ला फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे। उन्होंने स्टारलिंक को भी भारत लाने की उम्मीद जताई। इससे भारत के दूरदराज के गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिल सकती है। न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ने मस्क के अलावा बौद्ध लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैननिबंधकार-सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेबएस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे टायसननोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकात की।

·         अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक नील डी ग्रास टायसन और PM ने युवाओं के बीच साइंस को बढ़ावा देने पर चर्चा की। भारतीय स्पेस मिशन और इस सेक्टर में भारत की प्रगति पर भी बात हुई।

·         बौद्ध लेखक रॉबर्ट थुरमैन ने प्रधानमंत्री से भारत की बौद्ध विरासत पर चर्चा की। इस दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने में बौद्ध धर्म की भूमिका पर भी बातचीत हुई।

·         एकेडमिक स्कॉलर प्रो. नसीम निकोलस तालेब ने PM मोदी से भारत में युवाओं के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी एक किताब भी गिफ्ट की।

·         अमेरिकन इनवेस्टर और लेखक रे डालियो ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत में निवेश की संभावनाओं को लेकर बातचीत की। दोनों ने भारत में निवेश बढ़ाने पर भी चर्चा की।

·         नोबेल पुरस्कार विजेता इकोनॉमिस्ट पॉल रोमर ने प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में भारतीय शहरों के सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर जोर दिया। दोनों ने टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने पर भी बात की।

·         फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन्स (FIA) ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में न्यूयॉर्क की हडसन नदी के ऊपर 250 फीट लंबा बैनर लहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.