‘दूल्हा’ बनेंगे कांग्रेस के राहुल गांधी!

आनंद कुमार दुबे

वैसे तो राजनीति में लालू यादव को अब पिटा हुआ तारखेस माना जा रहा है लेकिन यह बात कदापि नहीं भूलना चाहिए कि एक दौर में वे किंग मेकर हुआ करते थे। तथाकथित I.N.D.I.A. के पटना बैठक जब वे राहुल गाँधी को दुल्ल्हा बनने की सलाह दे रहे थे तो बहुतों ने इसे हंसी में लिया और कुछ तो महज मजाक समझ कर ख़ारिज कर दिए थे। लेकी राजनीति के धुरंधर लालू की इस गुगली को अब एक अर्थ में बड़ा ही सटीक माना जाने लगा है। इसी तरह अपने अंदाज के कारण राजनीति के अलहदा खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव ने पटना हाईकोर्ट के अंतरिम फैसले के बदल जाने की भविष्यवाणी की थी। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्षपूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने हाईकोर्ट के आदेश के तत्काल बाद कहा था- बिहार में जातिगत जनगणना जरूर होगी।” कोर्ट ने अंतरिम आदेश में इसे जातिगत जनगणना बताते हुए रोक लगाई थी। ऐसे में लालू ने भी इसे जातिगत जनगणना कहते हुए लिखा था कि यह जरूर होगी। वह भविष्यवाणी सही हुई। हाईकोर्ट ने ही अंतिम फैसले में सीधे-सीधे इसे सर्वे बताकर जनगणना शुरू करने का आदेश दिया। अब बारी दूसरी भविष्यवाणी की है।

23 जून को पटना में विपक्षी एकता के लिए हुई बैठक के अंत तक जब इसके संयोजक की घोषणा नहीं हुई तो मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद ने बातों-बातों में राहुल गांधी को कहा कि हम लोग तैयार हैंजल्दी दूल्हा बनिए। लालू की इस पंक्ति को दो अर्थों में लिया गया। एक तो उनकी शादी के लिएक्योंकि वह अब तक कुंवारे हैं। दूसराविपक्षी एकता का दूल्हा’ बनने के नजरिए से। दूसरा वाला अर्थ ज्यादा चर्चा में इसलिए भी रहाक्योंकि भारतीय जनता पार्टी बार-बार एक ही बात कह रही थी- “बाराती जुट रहेलेकिन दूल्हा (नेता) तय होना मुश्किल है।” पहली बैठक में लालू ने जब राहुल को लेकर दूल्हे की चर्चा कीतभी शंका के बीज पड़ गए थे कि नीतीश इंतजार करते रह जाएंगे। बेंगलुरु की दूसरी बैठक में भी संयोजक पद के लिए नाम का इंतजार ही रह गया। इस बार तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार से गए महागठबंधन के तमाम नेता बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए बगैर लौट आए थे। माना गया कि नीतीश नाराज होकर लौटेहालांकि उन्होंने दोहराया कि उन्हें पद की लालसा नहीं और वह अगले दिन होने वाले राजगीर के मलमास मेला के कारण जल्दी लौट आए हैं।

राहुल गांधी की सांसदी लौटने का रास्ता एक तरह से खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया है। मतलबजिस आधार पर उनकी सांसदी गई- वह खत्म। मतलबसांसदी लौटाने की अब औपचारिकता कभी भी हो सकती है। ऐसा होते ही राहुल गांधी के इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) के चेयरमैन या संयोजक बनने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। चाणक्य स्कूल ऑफ पॉलिटिकल राइट्स एंड रिसर्च के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा कहते हैं- “अभी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का अस्तित्व कायम हैजिसकी चेयरपर्सन सोनिया गांधी हैं। अगर राहुल गांधी को I.N.D.I.A. में सम्मानजनक पद मिल गया तो कांग्रेस यूपीए को भंग करने के लिए भी तैयार हो जाएगीयह पक्का है।” शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुबह में आया और शाम में राहुल गांधी दूल्हा’ की भविष्यवाणी करने वाले लालू प्रसाद से गले मिलने मीसा भारती के आवास पर पहुंचे। वहां बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे। जैसी चर्चा रही थी कि लालू ने बेंगलुरु बैठक के दौरान कांग्रेस को I.N.D.I.A. के नेतृत्व का न्यौता दिया था तो संभव है कि अब वक्त आने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.