‘ब्यूटी एजूकेशन सेमिनार’ और ‘अवॉर्ड शो’ का शानदार आयोजन सम्पन्न

मेकअप करना एक कला नहीं, महान कला है : कविता पटेल

नई दिल्ली। भारत के फैशन और ब्यूटी जगत में बहुत ही तेजी से नये-नये चेहरों का आगमन हो रहा है, जिसमें नयी उम्र की लड़कियां भी ब्यूटी के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहीं हैं। नये चेहरों को एक अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए एक सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट सोनिया वर्मा ने यूरोप गर्ल्स ‘कविता पटेल’ के सहयोग से निशापधारिया सहयोगी रश्मि जी यूरोप गर्ल से भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश क्षेत्र ईस्ट आॅफ कैलाश में स्थित ‘आर्या आॅडिटोरियम’ में ‘ब्यूटी एजूकेशन सेमिनार’ का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार की मुख्य चीफ गेस्ट ब्यूटी जगत की जानी मानी हस्ती ‘कविता पटेल’ जोकि गुजरात के सूरत से सम्बंध रखती हैं। जैसे ही कविता पटेल आॅडिटोरियम में पहुंची तो उनके पहुंचते ही पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गडाहट से गूंज उठा और उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया। वीवीआईपी गेस्ट के रूप वायलन वादक ‘उस्ताद जोहर अली खान’, डॉक्टर ज्योत्सना जैन, डॉ. संदीप मारवाह, आरती वर्मा, एसीपी दिनेश कुमार, अभय सिन्हा, डॉक्टर संगीता मैडम की तरफ से आई बा टीम, प्रांजल जैन, डॉ.दीपक, बॉलीवुड एक्टर जावेद मुर्तजा, अली खान, बॉलीवुड एक्टर मो. जुनार्द हुसैन, जी टीवी स्टार दिल्ली डार्लिंग पूजा दुआ, लाभ सिंह एजूकेटर, कोमल प्रीत, फूल सिंह डागर, विशाल-निशा चिकारा लेजेंड गुरू, पंजाबी सिंगर अभीरवल्ड, सहसहयोगी निशा पधारिया मुंबई, इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट विषु चौधरी, सपना, भूमिका, ज्ञानवती द्वारका, राजेश चौहान, कविता, पारुल, रश्मि, चेतना शर्मा आदि का पूरा-पूरा सहयोग रहा।

कार्यक्रम में बेहतरीन मेकअप आर्टिस्टों द्वारा मेकअप लाइव दिखाया गया, जिसको युवा लड़कियों ने लाईव देखकर कुछ नये मेकअप टेक्निक्स सीखी। इसके साथ-साथ नये-नये मेकअप आर्टिस्टों को उनकी योग्यता के अनुसार विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ‘कविता पटेल’ ने कार्यक्रम में कहा कि मेकअप करना एक कला नहीं, महान कला है, हम लोगों की सुंदरता को ही नहीं निखारते, हम उनको अन्दर से सुंदर बनाने का भी कार्य करते हैं। सोनिया वर्मा द्वारा इस प्रकार की पहल एक अनोखी पहल है, साथ ही इनके द्वारा ये प्रयास बहुत ही सराहनीय हंै, इन्होंने बहुत ही कम उम्र और अपने अकेले दम पर इतना बड़ा कार्यक्रम किया। सोनिया की बैक बोन के रूप में यामिनी सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्मा सोनिया ने बताया यामिनी सोनी के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम अधूरा रहता साथ ही मुंबई से निशा पधारिया ने कार्यकम की शुरूआत की शुरूआत भी करायी। भारत वर्ष से चुन-चुनकर सभी को एकत्रित किया, हमें इनका धन्यवाद करना चाहिये और हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी शीघ्र ही इनके द्वारा कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी।

सोनिया वर्मा ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखें और नये पीढ़ी को आगे बढ़कर अपनी पहचान और अपने द्वारा तय किये गये मुकामों को हासिल करने के लिए घर से निकलकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। साथ ही ये कहा कि मेरे द्वारा किये गये इस अथक प्रयास से एक भी लड़की या महिला को कुछ नया या जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तो मैं अपने इस कार्यक्रम को सफल मानूंगी।

कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। बतौर मीडिया पार्टनर के रूप में आॅल ओवर इंडिया न्यूज चैनल एवं समाचार पत्र मेरठ न्यूज जनता की आवाज से नगमा, जनभावना पत्रिका से वीरेन्द्र सैनी, वी भारत से विकास शर्मा, दैनिक दर्पण आकाश शाह, जी टाइम्स न्यूज से सुनिल कुमार, बीएमसी न्यूज (भ्रष्टाचार मुक्त सेल दिल्ली लाईव), डी.डी.न्यूज राजेश चौहान, वी.भारत विश्वसनीय खबरें, शॉर्ट न्यूज प्रज्ञा शर्मा, जतिन भारतीय मैगजीन सावन गोयल, वैडजिला मैगजीन लीना गुप्ता, मन्नत मैगजीन लोकेश, लोकल एक्सप्रेस हरियाणा दीपक, लाईव 24 न्यूज सच की आईना अर्शद जाकी आदि ने भूमिका अदा की। सैम सिक्योरिटी टीम पूरा और फोटोग्राफी पार्टनर रवि का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम को अंतिम समय तक सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने में सोनिया के हसबैंड विकास वर्मा ने निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.