आदित्य हत्या के आरोपी इरशाद-अरशद गिरफ्तार!

बिहार के छपरा में हुई आदित्य मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इरशाद – अरशद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जलालपुर हाईस्कूल परिसर में युवक की हत्या हुई थी। ख़बर के मुताबिक़ जलालपुर हाईस्कूल परिसर के खेल मैदान में मैट्रिक के छात्र की दिनदहाड़े चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। हाईस्कूल के उत्तरी गेट के महज सौ फीट अंदर हुई यह घटना बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई गई है। मृत छात्र भटकेशरी गांव के टुनटुन तिवारी का चौदह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार तिवारी बताया गया है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व छात्रों ने जलालपुर चौक पर हंगामा करते एनएच 331 को जाम कर दिया तथा बाजार बंद कराने के बाद सड़क पर आगजनी की। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, छात्र आदित्य कुमार तिवारी जलालपुर हाईस्कूल का छात्र है जो मैट्रिक का फार्म भरने के लिए स्कूल आया था। इसी बीच दो तीन छात्रों ने उसे घेर लिया तथा गर्दन व पेट पर चाकू से वॉर कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा कर जाम समाप्त कराया तथा शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेजा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.