कांग्रेस-आप में होगा समझौता!

शशिकांत दुबे

सभी राजनितिक दलों के अपने-अपने एजेंडे होते हैं और वो उसी एजेंडे पर काम करते हैं। कुछ ऐसे भी दल हैं जो किसी ख़ास मकसद से बड़े दलों को छुपकर मदद किया करते हैं। ऐसे आरोप समय-समय पर कुछ दलों पर लगते रहे हैं। ऐसा ही आरोप ‘आप’ पर गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के समय लगा भी था कि वह कांग्रेस की बी टीम बनकर काम कर रही है और ऐसा सत्य भी प्रतीत हुआ। यहीं बात अब खुलकर सामने आ गई जब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार (15/06/23) को लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को एक ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में चुनाव न लड़े तो ‘आप’  भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी। आप मंत्री ने कहा कि अगर सभी दल एकजुट नहीं हुए तो हो सकता है 2024 के बाद चुनाव ही न हो। भाजपा जिस तरह से विपक्ष को कुचलने में लगी हैसाम-दाम दंड भेद और उन पर ED, CBI की छापेमारी हो रही है। इसकी पूरी संभावना है कि अगर मोदी 2024 में फिर पीएम बने तो संविधान ही बदल देंगे। वे डिक्लेयर कर देंगे कि मोदी जी जब तक जिंदा है वे ही देश के राजा बने रहेंगे। सौरभ भारद्वाज ने ये बातें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं।

दूसरी तरफ, सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी से आइडिया और मैनिफेस्टो चोरी करने का आरोप लगाया। आप मंत्री ने कहा कि जब हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त देने का वादा किया था तो कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेता अजय मकान समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने केजरीवाल के इस आइडिया का मजाक तक उड़ाया थालेकिन बाद में कांग्रेस ने हिमाचल में फ्री बिजली और महिलाओं को मासिक भत्ता देने जैसे आइडिया को कॉपी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस हैबल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। देश की सबसे पुरानी पार्टी का, लोगों से जुडाव, इस तरह से खत्म हो गया है कि उन्हें पता तक नहीं कि जनता क्या चाहती है। अब हालात यह है कि उन्हें देश की सबसे नई पार्टी से आइडिया चुराने पड़ सकते हैं। हम कह सकते हैं कॉपी कैट कांग्रेस।

Leave A Reply

Your email address will not be published.